Saturday, August 15, 2015

आज बस इतना करना

जिन देशभक्तों ने आज़ादी के लिए लड़ी लड़ाई
जन जन के मन में स्वतंत्रता की अलख जगाई
फांसी पे लटक गए और न जाने कितने कष्ट सहे
उनकी बदौलत आज हम आज़ाद हो सांस ले रहे

जो दिन रात भारत माँ की सीमा की रक्षा करते हैं
उस हरेक सैनिक को आज दिल से नमन करते हैं
वीरगति को जो प्राप्त हुए तुम उनका सम्मान करो
तिरंगें में जो लिपट के आये तुम उनका ध्यान करो

मत भूलो कभी भारत माँ के उन सपूतों का बलिदान
जिन्होंने देश के गौरव पे न्योछावर कर दी अपनी जां
उनको कुछ देना है तो बढ़ाओ हाथ कर लो एक वादा
जो करोगे उसमें देशहित का ध्यान रखोगे सबसे ज़्यादा

No comments:

Post a Comment

टिप्पणिओं के इंतज़ार में ..................

सुराग.....

मेरी राह के हमसफ़र ....

Followers